नई दिल्ली. यूआईडीएआई ने द ट्रिब्यून के पत्रकार पर दर्ज एफआईआर के मामले में सफाई दी है. इसके साथ ही केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि एफआईआर अज्ञात लोगों के खिलाफ किया गया है.
रविशंकर प्रसाद ने अपने ट्वीट में कहा है कि सरकार प्रेस की स्वतंत्रता के साथ-साथ आधार की सुरक्षा और गोपनीयता के लिये प्रतिबद्ध है.
Govt. is fully committed to freedom of Press as well as to maintaining security & sanctity of #Aadhaar for India’s development. FIR is against unknown. I’ve suggested @UIDAI to request Tribune & it’s journalist to give all assistance to police in investigating real offenders.
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) January 8, 2018
यूआईडीएआई ने कहा है कि दैनिक ट्रिब्यून या उनके पत्रकार के सुझावों का स्वागत है.
UIDAI is committed to the freedom of Press. We’re going to write to @thetribunechd & @rachnakhaira to give all assistance to investigate to nab the real culprits. We also appreciate if Tribune & its journalist have any constructive suggestion to offer. https://t.co/H3OtQSiFeJ
— Aadhaar (@UIDAI) January 8, 2018
पूर्व में दैनिक ट्रिब्यून के संपादक ने पत्रकार पर एफआईआर होने की बात कही थी. एडीटर गिल्ड सहित विभिन्न संस्थाओं और पत्रकारों ने इसकी निंदा की थी.
The #Tribune Editor-in-Chief’s statement on #Aadhaar #FIR pic.twitter.com/Mjmr5HK8Mb
— The Tribune (@thetribunechd) January 7, 2018
मालूम हो कि पिछले दिनों दैनिक ट्रिब्यून ने एक रिपोर्ट में पैसे देकर आधारा डेटा बेस का एडमिन बनाये जाने का खुलासा किया था.