शिमला. भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष गणेश दत ने कहा है कि 7 अक्तूबर को मण्डी के पड्डल मैदान में आयोजित रैली कांग्रेस की न होकर सरकारी हो रही है, जिसमें हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों को मुफ्त यात्रा के लिए लगाया जा रहा है.
गणेश दत ने कहा कि सरकारी सूत्र बता रहे हैं कि सभी मंत्रियों, चेयरमैन, वाईस चेयरमैन तथा सरकारी सुविधा प्राप्त व्यक्तियों को सरकारी गाड़ियों में भीड़ लाने के लिए कहा गया है.
प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को यह सूचना है कि हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों का भुगतान नहीं किया जा रहा है और सारा खर्च सरकारी खाते में डाला जा रहा है.
पार्टी उपाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अपने बूते रैली कराने की हिम्मत नहीं है, यह तो सरकारी तंत्र के सहारे ही रैली हो रही है.
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने रैली का नाम विकास से विजय की ओर रखा है. वास्तव में सरकार के 5 वर्ष पूरी तरह विफल और विकास विहीन रहे हैं इसलिए रैली का स्लोगन ’विश्वासघात से पराजय’ की ओर रखना चाहिए तब जाकर रैली की सार्थकता सिद्ध होगी.
भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि वास्तव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बिलासपुर रैली से कांग्रेस बुरी तरह से घबराई हुई है. भीड़ के प्रत्यक्षदर्शी वीरभद्र सिंह भी रहे हैं जिन्होनें अपनी आंखो से इतनी बड़ी रैली देखी है.
उन्होंने कहा कि कल की रैली में कांग्रेस को यूपीए शासन में हिमाचल को विशेष औद्योगिक पैकेज से वंचित करने, विकास में 90:10 के अनुपात को समाप्त करना, विशेष श्रेणी राज्य के दर्जे से वंचित करना और हिमाचल की पूरी तरह अनदेखी को भी कांग्रेस के नेताओं का जवाब देना होगा.
भाजपा उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के उच्च कमान के संरक्षण से भ्रष्टाचार व घोटाले बढ़े हैं तथा पूरी कांग्रेस पार्टी बेल पर शासन चला रही है, यह देश का पहला उदाहरण है.