जोगिन्द्रनगर (मंडी). सनातन धर्म सभा मंदिर जोगिंद्रनगर में चल रहे श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज्ञ के दूसरे दिन कथा वाचक आचार्य तिलक राज शर्मा ने कहा कि भागवत कथा आदिकाल से चली आ रही है, लेकिन, हजारों लाखों वर्ष व्यतीत होने पर भी कथा में बैठने से कुछ नवीन वस्तु हाथ लगती है.
उन्होंने भागवत कथा में सुखदेव और परीक्षित जन्म की कथा सुनाकर श्रद्धालुओं को निहाल किया. उन्होंने कृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया. जिसे सुनकर महिलाएं भी हतोत्साहित हुई. इसी दौरान सुप्रसिद्ध, भजन गायक अजीत शर्मा ने अपनी मधुर वाणी से भजन गाकर समारोह का माहौल भक्तिमय किया. यह समारोह 11 फरवरी तक जारी रहेगा.
इसी बीच श्री कृष्ण जन्म महोत्सव, सुदामा और कृष्ण मिलाप आदि के मनमोहक दृश्य भी भागवत ज्ञान महायज्ञ के मुख्य आकर्षण रहेगें। मंगलवार को भी भागवत कथा के दौरान काफी संख्या में महिलाओं, युवाओं सहित एक्सीलैंस ऐथलैटिक सेंटर के 100 से अधिक खिलाड़ियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया. खेल प्रशिक्षक गोपाल ठाकुर विशेष तौर पर उपस्थित रहे.
प्राचीन मंदिर बाबा बालकरूपी में आयोजित महा शिव पुराण कथा में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. कथा वाचक खेम राज शर्मा ने भगवान शिव और पार्वती की महिमा का गुणगान किया. 13 फरवरी को भगवान शिव और पार्वती की आकर्षक झांकियां शहर की परिक्रमा करेगी. 14 फरवरी को महा शिवरात्री पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा, भंडारे का आयोजन भी आयोजक समिति के द्वारा किया जा रहा है.