नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में Special Intensive Revision (SIR) प्रक्रिया के तहत Election Commission of India ने मंगलवार को draft electoral roll जारी कर दी। कुल 15.44 करोड़ voters में से 12.55 करोड़ (81.30%) मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट सूची में बरकरार रखे गए हैं, जबकि 2.89 करोड़ voters के नाम सूची से हटाए गए हैं।
क्यों हटे 2.89 करोड़ नाम?
राज्य के Chief Electoral Officer (CEO) Navdeep Rinwa के मुताबिक—
2.17 करोड़ लोग स्थायी रूप से अन्य स्थानों पर शिफ्ट हो चुके हैं
46.23 लाख voters की मृत्यु हो चुकी है
25.47 लाख नाम या तो duplicate voter ID पाए गए या फिर मतदाता missing मिले
इन सभी कारणों के चलते नामों को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से हटाया गया है।
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नाम नहीं है? 6 फरवरी तक करें आपत्ति
जिन लोगों का नाम draft voter list UP में शामिल नहीं है, वे 6 फरवरी तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
इसके लिए विकल्प हैं—
Election Commission website पर ऑनलाइन आवेदन
संबंधित Booth Level Officer (BLO) से संपर्क
15,000 से ज्यादा Polling Stations, पार्टियों को मिली लिस्ट
प्रेस कॉन्फ्रेंस में CEO नवदीप रिनवा ने बताया कि राज्यभर में 15,000 से अधिक polling stations बनाए गए हैं। साथ ही draft electoral roll copies सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध करा दी गई हैं।
Form 6, 7 और 8 की पूरी जानकारी
CEO रिनवा ने अलग-अलग फॉर्म की उपयोगिता स्पष्ट की—
Form 7:
नाम हटाने के लिए
परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु की स्थिति में
Form 8:
गलत जानकारी सुधारने के लिए
पता बदलने (address change) की स्थिति में
Form 6:
जिनका नाम सूची में नहीं है, वे new voter registration के लिए भरें
उन्होंने कहा, “सबसे पहले आज जारी हुई ड्राफ्ट लिस्ट में अपना नाम जरूर जांचें। मतदाताओं के पास एक महीने का समय है।”
6 मार्च 2026 को आएगी Final Voter List
CEO ने बताया कि 6 मार्च 2026 को final voter list under SIR जारी की जाएगी। मतदाता EPIC number डालकर वेबसाइट पर अपना विवरण चेक कर सकते हैं। यदि नाम नहीं मिलता है तो Form 6 भरना अनिवार्य होगा।
