शिमला. प्रदेश में भारी बर्फबारी व बारिश के लिए अलर्ट जारी हो गया है. मौसम विभाग ने सोमवार व मंगलवार दो दिन के लिए चेतावनी जारी की है. जिसके मुताबिक मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भारी हिमपात व बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम की स्थिति को देखते हुए मुख्य सचिव वीसी फारका ने सभी जिला उपायुक्तों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए है. लोक निर्माण विभाग, विद्युत बोर्ड व स्थानीय निकायों के साथ लगातार संपर्क में रहकर उपायुक्तों को स्थिति सामान्य रखने को कहा गया है.
आलम यह है कि लोक निर्माण विभाग के पास स्नो कटर नहीं है. रॉबर्ट व जेसीबी जैसी मशीनरियों से बर्फ हटाने का काम किया जाता है. फिर सड़क पर फिसलन को रोकने के लिए रेत बिछाई जाती है. पुराने ढर्रे का ही अब तक इस्तेमाल होता रहा है. जिसमें स्नो कटर न होने से बर्फ हटाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मशीनरी से सड़क उखड़ जाती है. वहीं मौसम साफ होते ही रेत धुल मिट्टी बनकर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बनती है. खासकर दमा रोगियों को इस कारण कई दिक्कतें झेलनी पड़ेगी.
इस साल जनवरी महीने में हुए हिमपात से प्रदेश के लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया था. राजधानी शिमला तक में विद्युत व सड़क सुविधा बहाल नहीं हुई थी, बर्फबारी से निपटने के कड़े प्रबंध के दावे करने वाले प्रशासन की अव्यवस्था की पोल खुल गई थी. बिजली बहाल करने में ही महीने से अधिक समय लग गया था। शिमला शहर सहित आसपास की दर्जनों पंचायतें बिना बिजली के ठंड में ठिठुरती रही. मगर इस बार प्रषासन की किरकिरी न हो इसके लिए मुख्य सचिव ने पहले ही संबंधित विभागों व उपायुक्तों को सतर्क रहने के आदेश दे दिए है.
लोक निर्माण की माने तो हजारों की संख्या में लेबर व सैंकड़ों मशीनरियां बर्फबारी हटाने के लिए तैयार है. छोटे रॉबर्ट संकरे मार्गो में बर्फ साफ करेंगे. उधर शिमला नगर निगम ने भी अपने स्तर पर तैयारियां कर ली है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि आज सोमवार व मंगलवार को भारी बर्फबारी व बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान केलांग का – 2 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 14 दिसंबर तक मौसम में बारिश व हिमपात की संभावना है. 15 दिसंबर को मौसम साफ होगा.
कहां कितना तापमान
स्थान न्यूनतम अधिकतम
शिमला 6.6 18.3
सुदंरनगर 4.3 23.3
भुतंर 3.0 23.4
कल्पा 14.6
धर्मषाला 6.8 19.4
उना 7.0 26.7
नाहन 10.3 20.8
केंलाग -2.0 10.2
पालमपुर 8.0 20.5
सोलन 6.0 21.7
मनाली 7.6 23.1
डल्हौजी 8.2 12.2
हमीरपुर 7.7 23.8
चंबा 5.8 21.8