मंडी(करसोग). करसोग विधानसभा चुनावों में अब तक चुनावों में मुकाबला तीन या चार उम्मीदवारों में होता रहा है. लेकिन इस बार उम्मीदवारों की लम्बी कतार के चलते राजनीतिक पार्टियों का भी रास्ता आसान नहीं होगा.
वीरवार को चुनाव अधिकारी करसोग कार्यालय ने सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह जारी कर दिये. जिसमें राष्ट्रीय पार्टियों में बहुजन समाज पार्टी के चमन लाल को हाथी, कांग्रेस से मनसाराम को हाथ, भाजपा से हीरालाल को कमल का फूल, राष्ट्रीय आजाद मंच से मेहर सिंह खुखलिया को पेन की निब चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है.
जबकि अन्य उम्मीदवारों को अनिता उर्फ नीतू को टेलिफोन, पवन कुमार को सिलाई मशीन, भगतराम व्यास को कैची, भगवन्त सिंह को बल्ला और मस्तराम को गैस सिलेण्डर चुनाव चिन्ह मिला है. अब देखना यह होगा कि शह और मात के इस चुनावी समर में कौन बाजी मारता है.