हमीरपुर. इस बार के चुनाव में हमीरपुर जिला के कुल 524 मतदान केंद्रों में से दस मतदान केंद्र महिलाकर्मियों के हवाले होंगे. इन केंद्रों पर प्रीजाइडिंग अफसर से लेकर पुलिसकर्मी तक सभी महिला कर्मचारी होंगी. भोरंज के सपलेहड़ा तथा परोल को महिला मतदान केंद्र बनाया गया है. सुजानपुर के पटलांदर तथा सुजानपुर मतदान केंद्र में महिला कर्मचारी तैनात होंगी. हमीरपुर शहर के एक तथा दो नंबर पोलिंग बूथ में महिला कर्मचारी वोटिंग करवाएंगी. बड़सर के बिझड़ी और बणी तथा नादौन के नादौन वन व नादौन टू के मतदान केंद्रों पर महिला कर्मचारी मोर्चा संभालेंगी.
हिमाचल प्रदेश के सबसे कम अबादी वाले हमीरपुर जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में महिला मतदाताओं का दबदबा है. नारी शक्ति जिला की पांचों सीटों के चुनावी नतीजे प्रभावित कर सकती है. प्रदेश में यह पहला जिला है जहां महिलाओं के मुकाबले पुरुष मतदाताओं के सवा लाख वोट ज्यादा हैं. इसके विपरीत हमीरपुर में साढ़े सात हजार महिला वोटर ज्यादा हैं.
महिला मतदाताओं की संख्या
9 नवंबर को प्रस्तावित विधानसभा चुनावों के लिए 49 लाख 91 हजार 921 मतदाता सूची में दर्ज हैं. इनमें महिला वोटरों की संख्या 24 लाख 26 हजार 277 है. इसके मुकाबले पुरुष मतदाता 25 लाख 65 हजार 722 हैं. इसके हमीरपुर जिले के पांचों विस क्षेत्रों के आंकड़े अलग हैं. जिला में कुल मतदाता तीन लाख 73 हजार 718 हैं. इनमें महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख 90 हजार 662 है. इसके मुकाबले पुरुष मतदाता महज एक लाख 83 हजार 56 हैं.