नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में मामूली विवाद में एलएलबी के छात्र दिलीप सरोज की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तार किया है. इलाहाबाद जोन के एडीजी ने विजय शंकर की गिरफ्तारी की जानकारी दी.
एडीजी एसएन सबत ने बताया कि हत्या के मुख्य आरोपी विजय शंकर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले भी एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई थी. पुलिस ने सोमवार को हत्या के आरोप में एक अन्य अपराधी ज्ञान प्रकाश अवस्थी को गिरफ्तार किया था. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की तीन टीमें दबिश दे रहीं थी.
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल फॉरच्यूनर गाड़ी को भी कब्ज़े में ले लिया है. पुलिस के अनुसार हमलावर इसी गाड़ी में सवार होकर आए थे. कर्नलगंज के कटरा बाजार के एक रेस्टोरेंट में मामूली कहासुनी हो गई, इसके बाद दबंगों ने 9 फरवरी की रात लाठी, डंडे से पीटकर 26 वर्षीय छात्र दिलीप सरोज की हत्या कर दी.
मारपीट के बाद दिलीप कोमा में चला गया था. जिसके बाद रविवार को एक निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी.