चिंतपूर्णी(ऊना). अम्ब की बेपटरी हुई यातायात व्यवस्था का हाल जानने के लिए बुधवार को जिला पुलिस कप्तान दिवाकर शर्मा ने पुलिस अधिकारियों के साथ बाजार का पैदल निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए. उन्होंने यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए निर्धारित स्थानों पर वाहनों की पार्किंग किए जाने और नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों का चालान करने के निर्देश दिए. वहीं दुकानदारों को भी कहा गया कि वो अपने सामानों को दुकान के अंदर ही रखें.
वाहनों को ढंग से पार्क करने के निर्देश
अम्ब बाजार में वाहनों के जगह-जगह बेतरतीब खड़े होने से अक्सर यहां जाम की स्थिति बनी रहती है. इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसको देखते हुए एसपी ने बाजार की यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया, जिससे लोगों को जाम से मुक्ति मिल सके. सबसे पहले उन्होंने एसडीएम कार्यलय से अम्ब चौक तक पैदल चल कर यातायात व्यवस्था को जांचा. उन्होंने सड़क किनारे लगी येलो लाइन के अंदर वाहनों को सही ढंग से खड़े करने के निर्देश दिए. उन्होंने अम्ब चौक से ऊना रोड पर वाहनों को ढंग से पार्क करने के निर्देश दिए.
रेनशेल्टर पर ही खड़ी हो बसें
उन्होंने अम्ब बस स्टैंड से चौक तक यात्रियों को उतारने व चढाने का सिलसिला भी फौरन बंद करने के निर्देश दिए हैं. यहां बस स्टैंड से चौक तक बस चालक ज्यादा यात्रियों के चक्कर में धीमी गति से बसों को चलाते हैं. जिससे अक्सर जाम के हालात पैदा हो जाते हैं. उन्होंने बसों को ऊना रोड पर बने रेनशेल्टर पर ही बसें खड़ी करने के निर्देश दिए.
सड़क पर अतिक्रमण हटाए जाएं
एसपी ने उन दुकानदारों को भी सख्त चेतावनी दी जिन्होंने अपनी दुकानों का सामान सड़क सजाकर रखा हुआ था. उन्होंने सड़क किनारे लगी रेहड़ी-फड़ी को भी तुरंत हटाने को कहा है. उन्होंने कहा कि सड़क पर दुकानदारों द्वारा किया जा रहा अतिक्रमण सहन नहीं किया जाएगा. उन्होंने चेतवानी दी कि यदि भविष्य में सामान इसी तरह रखा मिला तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.