कांग्रेस की महासचिव अम्बिका सोनी ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. अम्बिका सोनी हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की प्रभारी थी. अपने एक बयान में उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी नेतृत्व से अनुरोध किया था कि मुझे हिमाचल और उत्तराखंड के प्रभारी पदों से मुक्त किया जाए .उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस पद से इस्तीफा दिया.
अम्बिका सोनी कांग्रेस की दिग्गज नेताओं में से एक हैं. ऐसे में पार्टी के पद से इस्तीफा देना कांग्रेस के लिए बहुत बड़ा झटका है. वहीं हिमाचल राज्य में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस उनकी जगह लेने के लिए किसको हिमाचल का जिम्मा सौंपता है. हालांकि कांग्रेस आलाकमान ने उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया है.