प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अमेरिका रवाना होने से पहले अमेरिका ने भारत को 22 गार्जियन ड्रोन बेचने को मंजूरी दे दी है. इसकी जानकारी अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने जारी की है. इसके बारे में भारत सरकार और ड्रोन की कैलिफोर्निया स्थित निर्माता कंपनी जनरल एटॉमिक्स को भी इसकी सूचना दे दी गई. गौरतलब है कि भारत के प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर 25 जून को अमेरिका जाने वाले हैं. इस दौरान वह अमेरिका का नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से भी मुलाकात करेंगे.
भारत और अमेरिका के बीच 2 अरब डॉलर के इस सौदे के तहत भारत को 22 मानवरहित विमान मिलेंगे. भारत और अमेरिका के बीच इस सौदे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में फल-फूल रहे रिश्ते में मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आने के बाद से गर्मजोशी की कमी आई थी. अब ऐसे में मोदी और ट्रम्प की मुलाकात दोनों देशों के रिश्तों के लिए खास माना जा रहा.