नई दिल्ली: मणिपुर हिंसा को लेकर संसद में हंगामा जारी है. आज मानसून सत्र के तीसरे दिन लगातार इस मसले पर नारेबाजी हुई, प्रदर्शन हुए. जिसका नतीजा यह रहा है कि संसद की कार्यवाही लगातार तीसरे दिन भी स्थगित करनी पड़ी.
संसद की कार्यवाही शोर-शराबे में बीतने के कारण अब सरकार विधेयकों को पेश नहीं कर पा रही है. विपक्षी दलों की मांग है कि मणिपुर के मामले में संसद में चर्चा हो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस मसले पर जवाब दें. सरकार भी चर्चा के लिए तैयार है. लेकिन पीएम स्वयं इस मुद्दे पर जवाब दिए जाने से बचते दिख रहे हैं. इस बीच सोमवार को लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हम मणिपुर हिंसा पर चर्चा को तैयार है, लेकिन पता नहीं क्यों विपक्ष चर्चा नहीं चाहता.
अमित शाह ने विपक्षी दलों से किया अनुरोध
सोमवार को मणिपुर के मुद्दे को लेकर सोमवार को भी संसद के मानसून सत्र में जोरदार हंगामा हुआ. इस मामले पर गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में बयान दिया. अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि हम इस पर सदन में चर्चा के लिए तैयार हैं. पता नहीं विपक्ष क्यों इसपर चर्चा नहीं चाहता है. अमित शाह ने आगे कहा कि मैं विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि इस मुद्दे पर चर्चा होने दें. ये महत्वपूर्ण है कि देश को इस संवेदनशील मामले पर सच्चाई पता चले.
AAP सांसद संजय सिंह निलंबित
दूसरी ओर हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार (25 जुलाई) सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. राज्यसभा की कार्रवाई भी स्थगित कर दी गई है. राज्यसभा में हंगामे के बीच आप सांसद संजय सिंह को पूरे मानसून सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया. दोपहर दो बजे के बाद जब राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो आप सहित अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने संजय सिंह के निलंबन पर सवाल उठाते हुए हंगामा किया.
PM मोदी ने बुलाई बैठक
इधर संसद में जारी गतिरोध के बीच पीएम मोदी ने बैठक बुलाई है. पीएम की बैठक में इस बात पर चर्चा होगी कि संसद के गतिरोध को कैसे समाप्त किया जाए. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी को विपक्षी नेताओं से बातचीत का जिम्मा दिया गया है. अब देखना है कि कल जब सदन की कार्यवाही शुरू होती है तो विपक्षी दलों का विरोध रुकता है या फिर सदन में फिर से हंगामा होता रहेगा.