कांगड़ा (पालमपुर). पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान सांसद आनन्द शर्मा ने पालमपुर में कांग्रेस प्रत्याशी आशीष बुटेल के समर्थन में चुनावी रैली को सम्बोधित किया.
मोदी का मायजाल खत्म
आनन्द शर्मा ने कहा कि मोदी मन की बात तो करते तो हैं लेकिन लोगों के मन की बात सुनते नहीं हैं. भाजपा हिमाचल में चुनावो में सैकड़ों करोड़ रुपये का खर्चा कर रही है. यह आम जनता का पैसा है. हर जगह इनके जहाज खड़े हैं. खर्च कौन कर रहा है इसको पूछने वाला कौन है. मोदी को सजा देनी है तो पालमपुर से इंदु गोस्वामी को इतने मतों से हराओ कि मोदी को पता चल जाये कि जनता की सजा कितनी भयानक होती है . मोदी का मायाजाल अब खत्म हो गया है. सारे देश को पता चल गया है कि उन्होने लोगों के साथ वादा खिलाफी की है.
मुनाफाखोर केंद्र सरकार
गुजरात में चुनाव क्यों नही करवा पाए आज इनको पता है कि गुजरात में हालात खराब हैं. प्रधानमंत्री बताए कहाँ हैं, साढ़े तीन साल के वादे. प्रधान मंत्री ने अपने देश की जनता का हक़ और धन छीन लिया है. आम आदमी परेशान है. भारत की जनता का पैसा, काला धन था? किसान का पैसा था, लोगों का अपना पैसा था. मोदी अपने विज्ञापन पर गैस की वाहवाही लूट रहे हैं लेकिन क्या महंगाई कम हुई है. यह सरकार मुनाफाखोरी कर रही है और आम जनता को गुमराह कर रही है.
विजन डाक्यूमेंट में फायदे की कोई बात नहीं
आनंद शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का विजन डाक्युमेंट भी देखा फायदे की कोई भी बात नही है. नरेंद्र मोदी प्रधान मंत्री बने थे तीन साल पहले मात्र सपने दिखा कर सत्ता हासिल की थी. जनता को एक साल में 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन किसी को कोई भी रोजगार नही मिला. आतंकवाद खत्म करने की बात की थी. आज तक सेना के कितने जवान शहीद हुए हैं. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहरी लाल बुटेल, जनसभा में अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता जेविन शेरगिल, कांग्रेस वरिष्ठ नेता नवल बहल भी उपस्थित रहे।