हमीरपुर (सुजानपुर). रंगड़ राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने उत्कृष्ट विद्यार्थियों के लिए सांसद भारत दर्शन कार्यक्रम की घोषणा की. इस घोषणा के साथ उन्होंने कहा कि यह शुरुआत आज तक किसी सांसद ने नहीं की है. यह कार्यक्रम सरकार की तरफ से नहीं बल्कि वह पूरी तरह वह अपनी तरफ से शुरू कर रहे हैं.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि सांसद भारत दर्शन कार्यक्रम से वह उत्कृष्ट छात्रों को हवाई जहाज से भारत के दूसरे कोनों में ले जाया जायेगा. इस कार्यक्रम की घोषणा करते हुए सांसद ने कहा की हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से इस बार बारहवीं कक्षा की परीक्षा देने वाले छात्रों में से मैरिट में सबसे ऊपर आने वाले सौ टॉप के छात्रों को, इसी तरह दसवीं की परीक्षा देने वालों में से सौ टॉप मैरिट वाले छात्र और इसके अलावा पच्चास बच्चे ऐसे चुने जायेंगे जो गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के परिवारों के बच्चे हैं.
सांसद ने कहा कि इस कार्यक्राम का यह पहला साल है और इस कार्यक्रम के माध्यम से यह प्रयास रहेगा की बच्चे और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित हों. उन्होंने कहा कि जो बच्चे खेलों में होते हैं उनको दूसरे प्रदेशों में जाने का मौका मिल जाता है, लेकिन जो केवल पढ़ते हैं उनको उतना एक्सपोजर नहीं मिलता. दुनिया देखने का मौका नहीं मिलता जो बच्चे पढ़ाई में अव्वल हैं. उनको भी दुनिया देखने को मिले कि कहां तक उनको पहुंचना है. इस बार इस में ढाई सौ बच्चे जायंगे और पहले साल यह कार्यक्रम सफल रहा ,सबका सहयोग मिला तो अगले साल इस कार्यक्रम में और संख्या बढ़ा देंगे ताकि और ज्यादा बच्चों को इसमें लाभ मिल सके.