शिमला. हिमाचल सर्व कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री हिमाचल जयराम ठाकुर से मांग की है कि भर्ती एवंम पदोन्नति नियमों के तहत पिछले कुछ वर्षों से अनुबंध आधार पर नियुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों को वरिष्ठता प्रथम नियुक्ति से प्रदान की जाए.
प्रदेशाध्यक्ष पवन सैनी ने कहा कि प्रदेश प्राधिकरण माननीय उच्चतम न्यायालय से भी निर्धारित भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के तहत नियुक्त कर्मियों को वरिष्ठता देने के फैसले आए हैं. इसके बावजूद पिछली सरकार ने जान बूझकर इस निर्णय को लागू करने में आना कानी की है जिसकी बजह से उच्च शिक्षित युवाओं में रोष का माहौल है.
इसे भी देखें – मां का आशीर्वाद लेकर तपोवन रवाना हुए सीएम जयराम – दो दिनों में सिराज को दे डाली कई सौगातें
चुनाव से पहले भी महासंघ ने यह बात कई वरिष्ठ नेताओं के समक्ष रखी थी जिसके अनुसार मुख्यमंत्री के घोषित प्रत्याशी धूमल ने अपनी सभाओं में विभिन्न मंचों ऐसे सभी कर्मचारियों को वरिष्ठता प्रदान करने की घोषणा की थी. अब हमारी हिमाचल के युवा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से गुहार है कि निर्धारित भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के तहत कमीशन और बैंचवाईज के माध्यम से नियुक्त कर्मियों को उनके अनुबंध काल की वरिष्ठता जल्दी से जल्दी दी जाए.