कांगड़ा(बैजनाथ). विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत धार चढियार की 14 पंचायतो के प्रधानों, उपप्रधानों वार्ड सदस्यों तथा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चढियार का नाम स्वर्गीय बख्शी प्रताप सिंह के नाम पर रखने की मंजूरी मिलने पर मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह, विधायक किशोरी लाल का आभार जताया.
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुलाब राज ने कहा कि विधायक किशोरी लाल के सफल प्रयासों से चढियार स्कूल को स्वर्गीय बख्शी प्रताप सिंह के नाम की मंजूरी कल हुई मंत्रिमंडल की बैठक मिली है तथा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है, जिसके लिए धार चढियार की समस्त जनता सदैव आभारी रहेगी.
उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में फिर से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी तथा विधायक किशोरी लाल फिर से विधायक बनेंगे. उन्होंने कहा कि यह मांग समस्त चढियार वासियों की कई वर्षों से चली आई थी, जिसे आज मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह विधायक किशोरी लाल ने पूरा किया.
इस अवसर पर संसाई पंचायत प्रधान विनोद राणा, कोठी पंचायत प्रधान सर्वजीत कोर, मंझोटी पंचायत प्रधान गुलबदन सिंह कुडंग पंचायत प्रधान रणवीर सिंह, सिंबल पंचायत प्रधान सर्वजीत, मतियाल पंचायत प्रधान कमलेश श्र्मा, पूर्व बीडीसी सदस्य अश्वनी राणा, चढियार पंचायत प्रधान कुशला देवी ,बीडीसी सदस्य सुमन देवी, सुशील कुमार ,पुरुषोत्तम शर्मा, उपप्रधान प्रभात जमवाल, विशंभर दास, सुखराम, मिलाप राणा, बनवारी लाल, रेखा देवी ,रोशनी देवी आदि ने आभार जताया.