कुल्लू. कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह बहुउद्देश्यीय सदन बनाए जाएंगे. आधुनिक तरीके से बनने वाले इन सामुदायिक भवन में जहां लोग विवाह, शादियों व धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन करेंगे. वहीं इन घाटियों से कोचिंग, ट्रेनिंग करने वाले युवाओं को इसमें रहने व खाने की सुविधा भी प्रदान की जाएगी. ताकि इस महंगाई के जमाने में शिक्षा ग्रहण कर रहे युवाओं को इधर-उधर न भटकना पड़े.
कुल्लू में करोड़ों रुपये की लागत से बहुउद्येश्यीय सदन बनाएंगे
कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र के रूपी वैली, लगघाटी, महाराजा, खराहल घाटी के लोगों को कुल्लू में करोड़ों रुपये की लागत से बहुउद्येश्यीय सदन बनाएंगे. उन्होंने घाटी के लोगों से बातचीत करके कुल्लू में जगह तलाश करने की बात कही है. विधायक बनने के बाद मेरा यह मुख्य कार्य रहेगा. कुल्ल के लोगों ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है. उसे मैं बखूबी निभाउंगा और कुल्ल के विकास के लिए प्रदेश सरकार से भी मांग करूंगा.
विधायक निधि के भत्ते को गरीब तबके के लोगों के लिए खर्च करेंगे
उन्होंने आगे कहा कि जहां विकास की बात होगी. तो वह प्रदेश सरकार का समर्थन करेंगे. अगर सरकार विकास की पटरी से उतरेगी तो वह विपक्ष की भूमिका निभाने में भी गूरेज नहीं करेंगे. विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि वह अपने विधायक निधि के भत्ते को गरीब तबके के लोगों के लिए खर्च करेंगे.
पुरानी परंपरा का जिक्र करते हुए विधायक ने कहा कि जब स्व. राजकृष्ण गौड़ मंत्री थे तो वे कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से जो लोग शिमला में उनसे विकास के कार्य करने के लिए आते थे. सबसे पहले वे उनके रहने, खाने-पीने की व्यवस्था करते थे. उसी तरह उनकी परंपरा को फिर से शुरू करेंगे. जो कि खासकर युवाओं के लिए सार्थक साबित होगी.