लिट्टीपाड़ा(पाकुर). लिट्टीपाड़ा के डुमरिया मेला में झामुमो विधायक द्वारा आयोजित चुंबन प्रतियोगित की हिन्दु जागरण मंच सहित विभिन्न राजनीतिक दलों ने कड़ी निंदा की है. हिन्दु जागरण मंच के संताल परगना प्रभारी मुकेश कुमार शुक्ल ने इसे आदिवासी सांस्कृतिक विरासत पर ईसाई मिशनरी का हमला बताया है.
हिन्दु जागरण मंच के प्रभारी मुकेश कुमार ने इस पूरे आयोजन को आदिवासी समाज को दिग्भ्रमित करने व इसे बदमनाम करने का कुचक्र रचना कहा है. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन के खिलाफ हिंदू जागरण मंच झामुमो विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी व साइमन मरांडी के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगा. उन्होंने दोनों विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग मुख्यमंत्री से की है.
लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा युवा नेता साहेब हौसदा ने भी इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि विधायक ने नई चाल चलते हुये आदिवासी संस्कृति को तार-तार कर दिया है.
मालूम हो कि झामुमो विधायक साइमन मरांडी हर साल इस क्षेत्र में मेले का आयोजन करते हैं.