मंडी(धर्मपुर). भाजपा दलित सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे केन्द्र सरकार में जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुन सिंह मेघवाल सम्मेलन में उमड़ी भारी भीड़ को देखकर गदगद हो गये. उन्होंने मंच से ही ऐलान कर दिया कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार भारी बहुमत से बनेगी. साथ ही 68 विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा बढ़त अगर किसी की होगी तो वह धर्मपुर विस से ठाकुर महेन्द्र सिंह है.
उन्होंने कहा कि जब से केन्द्र में भाजपा की सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी है तब से दलित समाज को पूरा मान सम्मान मिल रहा है. अर्जुन सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने आज तक दलितों का इस्तेमाल केवल वोट बैंक के लिए ही किया है और दलितों के हितों के लिए कोई भी कार्य नहीं किया है.
उन्होंने कहा कि यह 63वां दलित स्वाभिमान सम्मेलन है और भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हिमाचल प्रदेश को 63 राष्ट्रीय उच्च मार्ग दिये है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार अभी तक उन मार्गों की डीपीआर तक नहीं बना पाई है जो बड़े ही शर्म की बात है .
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अर्जुन सिंह ने कहा कि डा0 भीम राव अम्बेदकर का देश के लिए बहुत बड़ा योगदान रहा है और कांग्रेस ने उनका बहुत अपमान किया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हमेशा हर वर्ग का ख्याल रखा है और सबको साथ लेकर आगे चलने का जो सकंल्प लिया है, उसे अब देश ही नहीं बल्कि दुनिया के लोग भी मान रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग जनता को दूध देने वाली गाय समझते है. काम कोई और करे और वह दूध लेने अवश्य आ जाते है. लेकिन आप सबको अब दूध देने वाली गाय बनकर नहीं रहना है बल्कि लात मारने वाली गाय बनना है. अगर काग्रेंस के लोग आपके पास वोट मांगने आये तो अब लात मारनी है.
उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने इस देश को लूटा है और देश की छवि को पूरे विश्व में खराब कर दिया था. लेकिन अब जब से केन्द्र में भाजपा की सरकार बनी है, तबसे भारत देश का पूरी दुनिया में मान बढ़ा है और अमेरिका व चीन भी भारत की नीतियों को मानने को मजबूर हुए है.
अर्जुन सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार भारी बहुमत से बनेगी. उन्होंने स्थानीय विधायक ठाकुर महेन्द्र सिंह द्वारा क्षेत्र के लिए मांगी गई रेनवाटर हारवेस्टिंग स्ट्रक्चर सटयार खड्ड के लिए 125 करोड़, माईनर इरिगेशन प्रोजेक्ट कौंसल झरेड़ा मंडप थौना के लिए 108 करोड़, फ्लड प्रोटेक्शन वर्क ठोठु खड्ड के लिए 46.50 करोड़, व छुई घाट कलस्वाई के लिए भी 40 करोड़ रूपये देने की घोषणा की.