नूरपुर (कांगड़ा). जसूर के भरमोली में सड़क हादसे में एक कार चालक की मौत हो गई, जबकि कार में सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. हादसा तकरीबन रविवार रात दो बजे हुआ. मृतक मुनीश भारतीय सेना में था.
इनोवा कार ज्वाली से जसूर की ओर आ रही थी. इस कार को चालक मुनीश चला रहा था और उसके साथ चंदू भी साथ बैठा था. दोनों युवक मनेई में अपने दोस्त के भाई की शादी में शामिल होकर वापस नंगल के लिए जा रहे थे. रात के समय पौंघ बाँध से वाहन गुजारना वर्जित है, इसलिए यह लोग वाया पठानकोट होकर नंगल जाने के लिए निकले थे. जैसे ही यह कार भरमोली पहुंची तो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे आम के पेड़ से टकरा गई.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार चालक मुनीश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चंदू हादसे में घायल है. स्थानीय लोग टक्कर की आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे तो पाया कि एक की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दूसरा घायल था.
वहीं पुलिस ने मौके का जायजा लेकर शव को कब्जे में ले लिया. सोमवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.