जयपुर: राजस्थान में आम आदमी पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारी का आगाज कर दिया है. सोमवार को आप की ओर से जयपुर में तिरंगा यात्रा निकाली गई. यात्रा में आप संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान शामिल हुए. अजमेरी गेट पर हुई सभा में केजरीवाल ने कहा- आजादी के बाद से आज तक राजस्थान में 48 साल कांग्रेस और 18 साल बीजेपी ने राज किया है.
इससे पहले जयपुर एयरपोर्ट पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने वीरांगनाओं के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा. कहा- मुझे बड़ा दुख है कि शहीदों की वीरांगनाओं से बदसलूकी की गई, यह नहीं होना चाहिए था. शहीदों के परिजनों को हम दिल्ली में एक करोड़ रुपए देते हैं. देवर की नौकरी की मांग पर कहा कि वीरांगना के पति ने देश के लिए शहादत दे दी, अब शहीद के परिवार से किसी को तो नौकरी देनी ही है तो इसमें गलत क्या है?
तिरंगा यात्रा जयपुर के सांगानेरी गेट से शुरू हुई. जो बापू बाजार, न्यू गेट को पार करते हुए नेहरू बाजार होकर अजमेरी गेट पहुंची. इस दौरान अजमेरी गेट पर जनसभा हुई. इसमें आप के नेता राजस्थान चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा कर सकते हैं.
अब बीजेपी-कांग्रेस यह नहीं कह सकती कि हमें मौका नहीं दिया. राजस्थान का हाल बेहाल है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं, पेपर लीक हो रहे हैं. शहीदों की वीरांगनाओं को बेइज्जत किया जा रहा है. साल 1993 से अब तक बीजेपी और कांग्रेस को आपने बारी-बारी मौका दिया और बारी-बारी से दोनों ने राजस्थान को लूटा है.
राजस्थान में सकारात्मक राजनीति की शुरुआत करेंगे: AAP
केजरीवाल ने कहा- कांग्रेस-बीजेपी दोनों में सेटिंग है. चुनाव में एक-दूसरे पर घोटालों के आरोप लगाते हैं. चुनाव बाद एक आदमी पर भी करवाई नहीं करते हैं. हमारी सेटिंग जनता से है. हम दोनों मोसेरे भाइयों के घोटालों की पोल खोलेंगे.
मनीष सिसोदिया को इसलिए जेल भेजा, क्योंकि वह गरीबों के बच्चों को फ्री में पढ़ा रहे हैं. जो काम हमने दिल्ली में किया वो काम अब पंजाब में हो रहा है. एक साल में 27000 सरकारी नौकरी दी. संविदाकर्मियों को नियमित कर दिया. केजरीवाल ने कहा कि मैंने सुना है वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत की अच्छी दोस्ती है. गहलोत पर आंच आती है तो वसुंधरा ने पूरी पार्टी उनके लिए खड़ी कर दी. ऐसे ही जब बीजेपी राजे पर करवाई कर रही थी तो गहलोत ने कांग्रेस उनके लिए खड़ी कर दी.
अब राजस्थान में तीसरा विकल्प आ गया है- CM मान
सभा में पंजाब सीएम मान ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी की सफाई के लिए भगवान ने झाडू भेजी है. राजस्थान की जनता भी झाडू चलाने के लिए तैयार बैठी है. अब राजस्थान में तीसरा विकल्प आ गया है. उन्होंने आगे कहा कि जब आम आदमी पार्टी बनी थी तो कांग्रेस-बीजेपी वाले केजरीवाल को गाली देते थे. कहते थे की चुनकर आओ. अब हम चुनकर आए है तो कांग्रेस-बीजेपी सड़कों पर आ गई.
आप से राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने कहा- राजस्थान को नंबर वन बनाने के लिए तिरंगा यात्रा एक अभियान है. इस अभियान के माध्यम से हम देश के हर कोने में एक सकारात्मक राजनीति की शुरुआत करना चाहते हैं. देश को हम अरविंद केजरीवाल की राजनीति से जोड़ना चाहते हैं. हम राजस्थान में अच्छे स्कूल और अस्पताल बनाने की राजनीति की शुरुआत करना चाहते हैं. इसलिए राजस्थान में आप इस बार पुरजोर तरीके से विधानसभा कि 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
घोषित हो सकती है कार्यकारिणी
वर्तमान में राजस्थान में आप की कार्यकारिणी नहीं है. संभावना है कि इस जनसभा के बाद आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष की घोषणा कर दें. इसके अलावा प्रदेश कार्यकारिणी के अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी नियुक्ति की घोषणा की जा सकती है. यात्रा में राजस्थान के कई जिलों से आप के कार्यकर्ता जयपुर आएंगे. इसके लिए प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार किया गया है.