मंडी (जोगिंद्रनगर). नवरात्रि आते ही हर जगह भक्तिमय माहौल देखने को मिलता है. इसी कड़ी में सांई मार्किट में मां दुर्गा विशाल उत्सव की तैयारियां पूरी हो गयी है. साथ ही सांई मार्किट को सुंदर लाईटों से सजाया गया है.
मां दुर्गा कमेटी के प्रधान जितेंद्र शर्मा व प्रैस सचिव अमिता बंटा ने बताया की मां दुर्गा उत्सव हर साल की भांति इस वर्ष भी बड़े उत्साह व धूमधाम से मनाया जायेगा. इस बात का कमेटी द्वारा विशेष ध्यान रखा जा रहा है. उत्सव के लिए पंडाल का कार्य अंतिम चरण में है व भक्तजनों के बैठने की भी उचित व्यवस्था की जा रही है.
आज मां महिषासुर मर्दिनी की मूर्ति को पंडाल में पूजा अर्चना के उपरांत स्थापित किया जाएगा. मां के उत्सव की पहली संध्या में प्रसिद्ध लोकगायक मनोहर ठाकुर व शालू मां का गुणगान करेंगी. पंडाल में हर रोज प्रात: 8 बजे व सांय 7:30 बजे मईया की आरती की जाएगी. इसके बाद 7 से 10 बजे तक प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा मईया का गुणगान किया जाएगा.