हमीरपुर. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने मोदी की आभार रैली पर बोलने के बहाने कांग्रेस पर सीधा निशाना साधा है. धूमल ने कहा, कांग्रेसी अब पूरे तरीके से हताश, निराश और असफल हो चुके है. इसलिए वह झूठे बयानों से लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.
धूमल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताराफ करते हुए कहाकि उन्होने बिलासपुर को हजारों करोड़ रूपए के तोहफे दिए हैं. एक से एक बढ़िया संस्थान समर्पित किये हैं. 70 लाख की आबादी वाले प्रदेश के लिए 1300 करोड़ रूपए की इवेंस्टमेंट से बनने वाला एम्स कॉलेज उन्होने हिमाचल को दिया है. इसी तरह ट्रिपल आई टी और स्टील प्लांट, यह सब बहुत बड़ी सौगातें हैं. इन सब सौगातों के लिए सारा प्रदेश उनका आभारी है.
धूमल ने कहा कि कुछ थोड़े से लोग जो कांग्रेस के चश्मे से देखते हैं. वह इसमें भी कुछ न कुछ टिप्पणी कर रहे हैं. सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने का वायदा प्रधानमंत्री ने नहीं निभाया इस खबर को विचित्र बताया. पूर्व सीएम ने कहा कि इस खबर में कहा गया है कि यह वायदा 2013 के लोकसभा चुनावों में किया गया था. जिस व्यक्ति ने यह बात कही वह कितना सत्य बोल रहा है, इस बात का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि 2013 में कोई लोकसभा चुनाव नहीं हुआ है.
उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव 2014 में हुआ और इस चुनाव में भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र में कहीं भी सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने की बात नहीं आई है. हम जानते हैं की जब अटल बिहारी बाजपेयी देश के प्रधानमंत्री थे तब हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार के प्रयासों से सेब पर आयात शुल्क को पचास प्रतिशत बढ़ा दिया था. जो कि वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन के एग्रीमेंट के अनुसार सबसे अधिक सीमा थी.
वहीं कांग्रेस ने 2004 में लोगों को गुमराह किया कि हम आयेंगे तो शत प्रतिशत आयात शुल्क बढ़ा देंगे. लेकिन कांग्रेस दस साल सत्ता में रही परंतु आयात शुल्क नहीं बढ़ा. उसी दौरान जब हिमाचल से ही आनंद शर्मा कुछ समय के लिए वाणिज्य मंत्री बने थे. तब हमने उनको कहा कि सेब का आयात शुल्क बढ़ाया जाय. तब उन्होने कहा कि डबल्यूटीओ के मुताबिक पचास प्रतिशत पहले ही लग चुका है इससे ज्यादा नहीं लगाया जा सकता.