मंडी(सरकाघाट). बसंतपुर गांव की एक महिला के खाते से धोखाधरी कर 40 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है. महिला के पति ने पुलिस से शिकायत की है कि उसकी पत्नी प्रेमिला देवी 27 सितंबर को सरकाघाट स्थित स्टेट बैंक की एटीएम से 10 हजार रुपये निकालने निकालने पहुंची. उसी समय तीन अजनबी युवक भी वहां खड़े थे. महिला ने तीन बार पैसे निकालने का प्रयास किया लेकिन पैसे नहीं निकले. उसके बाद वह घर लौट आई.

वो अजनबी लड़के
जब कुछ दिन पहले महिला जब पासबुक को अपडेट करने के लिए बैंक आती हैं तब पता चलता है की उनके खाते से 40 हजार निकाल लिए गए हैं. 27 सितंबर को उनके खाते से 10 हजार निकाले गए वहीं कुछ दिन बाद 30 हजार निकाल लिए गए. उन्हें शक है कि उनके खाते से हो न हो वही तीन अजनबी लड़कों ने पैसे निकाले हैं.
ऐसा ही दूसरा मामला
इसी प्रकार का एक मामला जाजर गांव के गांधी के साथ भी हुआ था. उस केस में भी अपराधियों को नहीं पकड़ा गया है. इन्हीं मामलों पर थानाध्यक्ष भारतभूषण से बात की तो उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस मामले की पूरी गहनता से जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.