बिलासपुर. जिला कल्याण अधिकारी बिलासपुर अमरजीत डोगरा ने बताया कि सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सौजन्य से दिव्यागं जनों के लिए चलाई जा रही, कल्याणकारी योजनाओं एंव सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलानें के उदेश्य से जिला बिलासपुर में विभिन्न स्थानों पर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है.
उन्होनें बताया कि 21 दिसम्बर, 2017 को सदर तहसील की ग्राम पंचायत निचली भटेड, घुमारवीं तहसील की ग्राम पंचायत घुमारवीं, तहसील श्री नैना देवी की ग्राम पंचायत कोटला, जबकि ”झण्डूता” में कार्यालय तहसील कल्याण अधिकारी परिसर में सुबह 11 बजे साथ ही 22 दिसम्बर को सदर तहसील की ग्राम पंचायत ”कोठीपुरा” में, ”वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं” के नजदीक रैन बसेरा में तथा ”तहसील श्री नैना देवी” की ग्राम पंचायत सुहाण और तहसील झण्डूता की ग्राम पंचायत भडोली कलां में दिव्यागं जनों के लिए जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा.
इसके अतिरिक्त उन्होने बताया कि इन शिविरों में जिन पेंशन धारकों के खाते नहीं है उनके पोस्ट ऑफिस के खाते भी खोले जायेंगे. जिसके लिए पेंशन धारक अपने दो पासपोर्ट फोटो, राशन कार्ड तथा अपने आधार कार्ड की छाया प्रतियां साथ लायें.