नई दिल्ली. प्रधानमंत्री Narendra Modi ने मंगलवार को Ayushman Bharat Scheme के सात साल पूरे होने पर बधाई दी। उन्होंने अपने social media platform X पर पोस्ट करते हुए कहा कि आज हम इस योजना के सात वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। यह पहल भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए high-quality और affordable healthcare सुनिश्चित करने पर केंद्रित रही।
भारत में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा में क्रांति
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत ने public health services में एक क्रांति ला दी है। इस योजना ने financial protection, universal access और सम्मानजनक स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित की है। भारत ने दिखाया है कि कैसे scale, compassion और technology मानव सशक्तिकरण (human empowerment) को बढ़ा सकते हैं। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने अपने MyGov India अकाउंट पर भी इस योजना का उल्लेख किया।
सेवाओं की नई परिभाषा
पोस्ट में कहा गया कि आयुष्मान भारत ने स्वास्थ्य सेवाओं की नई परिभाषा गढ़ी है। इस योजना के माध्यम से 55 करोड़ से अधिक नागरिकों को financial security और respectful care मिली है। यह स्कीम दिखाती है कि कैसे visionary policies जन स्वास्थ्य की दिशा को बदल सकती हैं।
Ayushman Bharat योजना क्या है
आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की health insurance scheme है, जो 50 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करती है। इस योजना में प्रति परिवार ₹5 लाख तक वार्षिक coverage शामिल है, जो अस्पताल में भर्ती होने पर लागू होती है। इसका उद्देश्य affordable और accessible healthcare सुनिश्चित करना है।