अर्की(सोलन). उपमंडल की नई एसडीएम छवि नांटा ने एसडीएम कार्यालय अर्की में अपना कार्यभार संभाल लिया है. शुक्रवार को बाघल प्रेस क्लब अर्की के सभी पदाधिकारियों ने प्रधान सुरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में एसडीएम से शिष्टाचार भेंट की.
छवि नांटा ने कहा कि अर्की में कार्यभार संभालने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता लोगों को प्रशासन के मध्य आपसी तालमेल बनाना होगा. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सभी लोगों को ध्यानपूर्वक सुनकर उनकी हर समस्या का निपटारा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी विभागों के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों को गति प्रदान की जाएगी. इस मौके पर अजय गुप्ता, राजेश गुप्ता, केशव वशिष्ठ, नीरज गुप्ता, शहनाज भाटिया, राकेश कुमार और योगेश चौहान मौजूद रहे.