कांगड़ा(बैजनाथ). एसएफआई(SFI) इकाई बैजनाथ ने महाविद्यालय में रूसा(RUSA) के अंतर्गत छात्रों के समस्याओं के समाधान के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया. प्रधानाचार्य के माध्यम से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति को मांग पत्र भेजा. इकाई अध्यक्ष रोहित कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जब से रूसा प्रणाली को लागू किया गया है तब से छात्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
छात्रों ने आरोप लगाया है कि रूसा प्रणाली लागू होने से छात्रों पर अतिरिक्त फीस का बोझ बढ़ गया है. छात्रों को परीक्षा का फार्म भरने के लिए यहां-वहां जाना पड़ता है जिससे छात्रों का समय खराब होता है. इकाई सचिव विशाल वर्मा ने बताया कि रूसा प्रणाली को लागू किए हुए 4 वर्ष बीत गए पर अभी तक रूसा किसी भी प्रकार से सफल साबित नहीं हुआ है. छात्रों ने कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो उनका आंदोलन तेज हो जाएगा.