चंबा. चंबा में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा(भाजयुमो) ने चंबा जिला मुख्यालय पर राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली और प्रदर्शन किया. पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सरकार का पुतला फूंका तथा इस दौरान कई कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की झड़प भी हुई. रैली जीरो प्वाइंट से शुरू हुई. इसके बाद पूरे बाजार का चक्कर लगाकर उपायुक्त कार्यालय में जाकर संपन्न हुई.
प्रदेश में अराजक माहौल
भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा. इस अवसर पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष विनायक रैना ने कहा कि प्रदेश में इस समय अराजकता का माहौल है. कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है. चंबा जिला में जहां विकास कार्य ठप पड़े हैं, वहीं आए दिन अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. यह हाल पूरे राज्य का है. हिमाचल प्रदेश में विकास कार्य ठप पड़े हैं और लोग सरकार से पूरी तरह से निराश हो चुके हैं. अब समय आ चुका है इस भ्रष्टाचारी सरकार को जड़ से उखाड़ दिया जाये. इसी कड़ी में भाजयुमो की आक्रोश रैली आयोजित की गई है.