बारां. हरिद्वार स्थित विष्णुधाम आश्रम के संस्थापक राष्ट्रीय संत बाल मुरारी बापू का गुरू पूर्णिमा के अवसर पर 9 जुलाई को गंगापुर सिटी में आयोजित हो रहे धर्म सत्संग में उपस्थित रहेंगे.
बालमुरारी बापू रामकथा मिशन से जुड़े विश्व हिन्दू परिषद् के नेता प्रेमसागर शर्मा, ललितमोन खंडेलवाल एवं विमला माथुर ने बताया कि बालमुरारी बापू पांच से अधिक बार बारां और अंता में रामचरित मानस पर ज्ञान गंगा प्रवाहित कर चुके हैं. इस वर्ष बाल मुरारी बापू गुरू पूर्णिमा अवसर पर 6 जुलाई को गंगापुरसिटी पहुंचेंगे जहां कलशयात्रा के बाद तीन दिवसीय कथा पूरी होगी.
09 जुलाई को सुबह दस बजे गुरू पूजन का कार्यक्रम होगा उसके बाद बाहर से आने वाले भक्तों, श्रद्वालुओं के लिए भण्डारे का आयोजन भी गंगापुरसिटी स्थित अर्जुन विहार पैलेस में रखा गया है. आयोजन समिति प्रमुख प्रहलाद मेठी के अनुसार राजस्थान, मध्यप्रदेश तथा अन्य क्षेत्रों से बड़ी संख्या में भक्तों के आवास व भोजन की व्यवस्था समिति द्वारा की गई है.