ऊना. यूनाइटेड फॉर्म ऑफ़ बैंक यूनियंस के आह्वान पर जिला ऊना के सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक अधिकारी एक दिवसीय हड़ताल पर रहे. ऑल इंडिया बैंक अधिकारी महासंघ के बैनर तले उन्होंने अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते उनकी मांगों को नहीं माना गया, तो प्रदर्शन को और तेज किया जाएगा.
इंडिया बैंक अधिकारी महासंघ के सर्कल सचिव मुकेश दुरेजा ने कहा कि बैंक कर्मी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण कभी सहन नहीं करेंगे. एनपीए मामलों में केंद्र सरकार ढुलमुल रवैया अपना रही है और बैंकों में पर्याप्त स्टाफ नहीं है.