नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ जजों और चीफ जस्टिस के बीच विवाद को सुलझाने के लिए कोशिश जारी है. रविवार को बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जस्टिस चेलमेश्वर से उनके आवास पर मुलाकात की.
यह मुलाकात तकरीबन एक घंटे तक चली. हालांकि इस मुलाकात के दौरान क्या बातचीत हुई इसकी जानकारी काउंसिल के सदस्यों ने नहीं दी है. वहीं बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि यह एक आंतरिक मामला है, शीघ्र ही इसे सुलझा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि 2-3 दिनों में इसे सुलझा लिया जाएगा.