शिमला. अर्की में मांदल के बीडीसी सदस्य सुरेश कुमार ने आरोप लगाया है कि उनकी 6 महीने की मानदेय राशि का गबन हो गया है. उन्होंने कहा कि 6 माह की बैठकों का मानदेय करीब 16 हजार रुपये बनता है. जिसका बैंक की मिलीभगत से ब्लॉक के कर्मचारियों ने घोटाला किया है.
सुरेश कुमार ने कहा कि पीएनबी की स्थानीय शाखा से यह दोनों चेक किसी सुरेश कुमार के नाम पर ही जमा कर राशि निकाली गई है. सुरेश कुमार और अर्की के विधायक गोविंद राम ने सरकार से इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.उन्होंने कहा कि इसमें ब्लॉक के अधिकारी या कर्मचारियों की भी मिलीभगत हो सकती है. जिसकी पूरी जांच की जानी चाहिए.