मंडी(जोगिंद्रनगर). एक बेहद दिल दहलाने वाली घटना जोगिंद्रनगर में सामने आई है. चौहारघाटी की लटराण पंचायत के झुकान गांव के जंगल में भालू के हमले से बाप की जान चली गयी जबकि बेटा घायल हो गया है. मंगलवार सुबह चमारू राम अपने बेटे इंद्र के साथ जंगल से लकड़ी लाने के लिये जा रहे थे. बाप-बेटे घर से कुछ ही दूर निकले थे कि अचानक झाड़ियों में छुपे भालू ने दोनों पर हमला कर दिया. जिससे चमारू राम(45) की मौत हो गई. वहीं ऐन वक्त पर उनके पालतू कुत्ते के आने से घायल बेटे की जान बच पाई.
झुकान गांव के ऊपर का सारा जंगल वाइल्ड लाइफ सेंचुरी
चमारू राम आई.आर.पी.डी परिवार से सम्बन्ध रखता है. पंचायत प्रधान सावित्रि देवी ने इस घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए वन विभाग से मांग की है कि भालू को शीघ्र पकड़ा जाए या उसे मार गिराया जाये. डी.एफ.ओ. राजीव कुमार ने कहा कि वन विभाग की टीम मौके पर रवाना हो गई है. प्रभावित परिवार को फौरी राहत के तौर पर मदद मुहया करवाई जा रही है. उन्होंने लोगों से कहा कि वह जंगल में न जायें क्योंकि सर्दियों के समय भालू नीचे की और आते हैं. उन्होंने बताया कि झुकान गांव के ऊपर का सारा जंगल वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के तहत आता है इसलिये जंगली जानवरों का होना वहां पर स्वाभाविक है.