ऊना (अम्ब). राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, ठठल में अगले शैक्षणिक सत्र से वाणिज्य संकाय की कक्षाएं शुरू हो जाएगी. शिक्षा निदेशालय (उच्च शिक्षा) ने इसकी मंजूरी दे दी है. 27 अगस्त को इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है. इससे पहले वाणिज्य संकाय में शिक्षा ग्रहण करने के लिए विद्यार्थियों को दूर-दराज के स्कूलों में जाना पड़ता था. क्षेत्र के लोग भी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, ठठल में वाणिज्य संकाय में कक्षाएं शुरू करने की मांग कई सालों से कर रहे थे.
चिंतपूर्णी ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष ने बताया कि ठठल स्कूल में वाणिज्य संकाय की कक्षाएं शुरू करने की लोगों की तरफ से भारी मांग के बाद राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष व विधायक कुलदीप कुमार ने अथक प्रयासों से यह संभव हो पाया है. ग्राम पंचायत ठठल के प्रधान प्यारे लाल, उपप्रधान रोहित बाली और मास्टर बलबीर सिंह सहित कई लोगों ने इसके लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं चिंतपूर्णी के विधायक कुलदीप कुमार का आभार प्रकट किया है.