धनबाद. आईआईटी धनबाद ने शिक्षकों के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की है. गुरुवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई. 28 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षक, विभागाध्यक्ष और प्राचार्य को पढ़ाने के तरीके में हुये बदलाव से अवगत करवाया जायेगा.
प्रशिक्षण के दरम्यान शिक्षण के क्षेत्र में हालिया हुये बदलाव और शिक्षकों की भूमिका के बारे में प्रतिभागियों को बताया जायेगा. इसके साथ ही यूजीसी, नैक एक्रीडेशन, एनआईआरएफ, विश्वविद्यालय संरचना समेत अन्य जानकारियां भी दी जाएंगी.
प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आइएसएम(आईआईटी) में स्थापित पंडित मदन मोहन मालवीय नेशनल मिशन ऑन टीचर एंड ट्रेनिंग की ओर से कराया जा रहा है. मालूम हो कि कॉलेज शिक्षकों को प्रमोशन के लिए ओरिएंटेशन / इंडक्शन कार्यक्रम में भाग लेना अनिवार्य कर दिया गया है. कार्यक्रम में धनबाद के साथ ही बोकारो, लखनऊ समेत अन्य शहरों के प्रतिभागी भी शामिल हो रहे हैं. उद्घाटन कार्यक्रम में प्रो. एके निराला, प्रो. एसके पॉल, प्रो. एम यादव, प्रो. यू त्रिपाठी मौजूद रहे.