पाली : मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण योजना कृषि भूमि रूपान्तरण के पट्टे प्राप्त करने वालों को पट्टे मिलने से वरदान साबित हो रही है .कृषि भूमि धारक को आवासीय भूमि के स्वयं का मालिकाना पट्टा मिलने से उनके चेहरे पर खुशी झलकती हुई दिखाई देती है कृषि भूमि रूपान्तरण कार्यो की प्रगति समीक्षा करते हुए सभापति महेन्द्र बोहरा ने अधिकारियों को कार्य को तेजी से बढ़ाने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि समस्त भूमि रूपांतरण की पत्रावलियों का निष्पादन तय समय के अंदर की कर लिया जाए.इस काम में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए. कृषि भूमि रूपान्तरण के कार्य को प्राथमिकता दी जानी चाहिए.
उन्होंने बताया कि कृषि भूमि रूपान्तरण की कुल 1274 पत्रावलियां प्राप्त हुई थी, जिसमें से 355 पट्टे जारी कर दिये गये है. करीब 350 पत्रावलियां मौका रिपोर्ट के लिए कनिष्ठ अभियंताओं को दी गई है, जिन्हे तीन दिन के अंदर रिपोर्ट करने के निर्देश दिया गया है. करीब 155 पत्रावलियों की आपत्ति सूचना तथा 414 पत्रावलियों में 90 ए की रिपोर्ट करने की कार्यवाही के लिए अतिरिक्त 9 कार्मिकों को लगाया गया है.बैठक के दौरान आयुक्त इन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कृषि भूमि रूपान्तरण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है.