नई दिल्ली: इंडियन सुपर लीग (ISL) में कल खेले गए मेच में आमने सामने बेंगलुरु एफसी और एटीके थी जिसमे एटीके को हार का मुह देखने पड़ा था और 1-0 के साथ मेच हार गई. जितने वाली टीम बेंगलुरु एफसी 18 अंको के साथ टॉप पर पहुँच गई है और इसके साथ ही हरने वाली एटीके 9 अंको के साथ सातवें स्थान पर है.
मेच में केवल एक ही गोल हुआ वो ही जीत का आंकड़ा बन गया. मेच के 40वें मिनट में बेंगलुरु एफसी की तरफ सुनील छेत्री ने किया और मेच का नायक बने. जवाब में एटीके की तरफ से खाता भी नहीं खुला और सुनील छेत्री ने आपनी टीम को 1-0 से जीत दिला दी.