नई दिल्ली. Bharat Bandh Update: 9 जुलाई को पूरे भारत में 25 करोड़ से अधिक सरकारी कर्मचारी और श्रमिक संगठनों ने मिलकर राष्ट्रव्यापी general strike का आह्वान किया है। इसका उद्देश्य केंद्र सरकार की corporate-friendly policies, privatization और श्रमिक अधिकारों के हनन के खिलाफ विरोध जताना है। इस Bharat Bandh 2025 का सबसे तीव्र प्रभाव West Bengal में देखने को मिला है, जहां public transport से लेकर railway services तक प्रभावित हो चुकी हैं।
सिलीगुड़ी और कोलकाता में बस सेवा ठप
Siliguri में कई Government Buses का संचालन बाधित रहा। दूसरी ओर, Kolkata के Jadavpur इलाके में वामपंथी संगठनों द्वारा आयोजित Protest March में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने “भारत बंद ज़िंदाबाद” के नारे लगाए और निजीकरण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
प्रदर्शनकारियों ने पहना हेलमेट, पुलिस की तैनाती बढ़ी
Jadavpur Bus Stand के पास प्रदर्शन के दौरान बस ड्राइवरों ने helmets पहन लिए ताकि किसी संभावित हमले या पथराव से सुरक्षा बनी रहे। एक ड्राइवर ने कहा कि हम मजदूर हैं, हमें काम भी करना है, और बंद की बात भी सही है। Police Deployment को बढ़ा दिया गया है, जिससे स्थिति नियंत्रण में रहे।
Railway Protest: ट्रैक पर उतरे प्रदर्शनकारी
प्रदर्शनकारियों ने Jadavpur Railway Station में घुसकर ट्रैक को जाम कर दिया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की corporate policies और railway privatization के खिलाफ नारेबाज़ी की। कुछ इलाकों में minor arson incidents की भी खबर है, हालांकि हालात अब काबू में बताए जा रहे हैं।
पटना में भी असर, चुनावी मुद्दे पर विरोध
Patna, Bihar में भी Congress Workers ने Secretariat Halt Railway Station पर रेलवे ट्रैक को जाम किया। वे Voter List Revision (SIR Process) को लेकर विरोध जता रहे थे, जो Bihar Assembly Election 2025 से पहले हो रहा है।
Bharat Bandh 2025 – Public Services Disrupted
सार्वजनिक परिवहन प्रभावित: सरकारी और निजी बसें बाधित, बैंकिंग सेवाएं: कई बैंक प्रभावित, रेलवे व्यवधान: रेलवे ट्रैक पर निगरानी बाधित, स्कूल और कॉलेज: कुछ स्थानों पर छुट्टी घोषित, भारी पुलिस तैनाती: मेट्रो शहरों में विशेष तैनाती.