कांगड़ा(पालमपुर). स्कूल के नौनिहालों ने ये जताया है कि वह अपने मुल्क की संस्कृति से पूरी तरह वाकिफ हैं. भारत विकास परिषद शाखा पालमपुर द्वारा आयोजित ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में चांद पब्लिक स्कूल घुघर व जूनियर वर्ग में रेनबो इंटरनेशनल स्कूल भवारना की टीम प्रथम रही.
शाखा अध्यक्ष संजय सूद ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में कुल 13 टीमों ने भाग लिया. जिसमें सात सीनियर व छह जूनियर वर्ग की टीमें थीं. इस कार्यक्रम का आयोजन अनुराधा पब्लिक स्कूल मारडा में किया गया. इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य रेणु कटोच मुख्य अतिथि रहीं.
मुख्य अतिथि ने की प्रशंसा
मुख्य अतिथि ने बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों व अपनी संस्कृति के अध्ययन के प्रति रूचि रखने का आह्वान किया. उन्होंने भारत विकास परिषद द्वारा देश भक्ति के विकास के लिए बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा करने के लिए किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की.
इस अवसर पर परिषद प्रांत महामंत्री मनोज रत्न, प्रांत संस्कार प्रमुख कमल सूद, शाखा सचिव पीसी शर्मा, पूर्व अध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र, स्कूल के वाइस प्रिंसिपल सतीश शर्मा, सदस्य असीम शर्मा व सतीश सूद भी उपस्थित रहे.