कुल्लू. चंडीगढ़-मनाली नेशलन हाइवे-21 ब्यास-पार्वती नदी पर भुंतर में बना डबल स्टोरी ब्रिज भारी भरकम वाहनों की आवाजाही से हिल गया है. यह पुल दिसंबर 2017 यानीं पिछले महीनें ही बनकर तैयार हुआ था, जिसको डीसी कुल्लू ने निरिक्षण कर जनता के हवाले किया था. अब यह पुल डबल स्टोरी है जो पुराने बैली ब्रिज से काफी मजबूत है. हालांकि पुराने पुल ने कई सालों तक वाहनों का भार उठाया जबकि वह पुल सिंगल स्टोरी था. हैरानी की बात यह है कि डबल स्टोरी पुल एक-डेढ़ महीने में ही हिल गया. वहीं, इसका सबसे बड़ा कारण फोरलेन निर्माण की खुदाई से निकाले जा रहे पत्थर को ढोने वाले वाहन भी हैं.
एक समय में एक ही वाहन को ले जाने की अनुमति
बड़े और भारी भरकम गाड़ियों में पत्थर डाल कर इसी पुल से गुजारा जा रहा है, जिसकी वजह से भुंतर के डबल स्टोरी ब्रिज की लोहे की गाडरें व प्लेटें हिल गई हैं. कई स्थानों पर पुल के नट-बोल्ट ढीले पड़ गए हैं तो वहीं प्लेटों के नट-बोल्ट टूट भी चुके हैं. इस पुल की भार की क्षमता 28 टन उठाने की है और एक समय में एक ही वाहन को ले जाने की अनुमति है, लेकिन इन नियमों को कौन मानता है. यहां भार मापने का विभाग की ओर से कोई इंतजाम नहीं है, कि कितना भारी माल गाड़ियों में जा रहा है. हालांकि यह पुल अस्थाई रूप से यहां लगाया गया है और इस पुल के स्थान पर बॉक्स सैल पुल बनना है. इसका काम भी अवॉर्ड हुआ है लेकिन विभाग और ठेकेदार के बीच कौन सा पेंच फंसा है, जो इसका कार्य शुरू नहीं हो रहा है.
दो घंटे के लिए बंद रहेगा भुंतर पुल
कुल्लू के डीसी यूनुस ने बताया कि आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते भुंतर के बेली पुल पर 30 जनवरी से एक फरवरी तक प्रतिदिन दोपहर 12 से दो बजे तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए जिलाधीश ने बताया कि नेशनल हाईवे के अधिकारियों के आग्रह पर यह निर्णय लिया गया है.