नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व अग्निवीरों (Ex-Agniveers) के लिए बड़ी घोषणा करते हुए सीमा सुरक्षा बल (BSF) में कांस्टेबल भर्ती के लिए आरक्षण 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है। यह फैसला केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) द्वारा जारी गजट नोटिफिकेशन के माध्यम से लागू किया गया है।
उम्र सीमा में भी मिलेगी छूट
गृह मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार,
पहले बैच के Ex-Agniveers को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी।
वहीं, अन्य Ex-Agniveers को 3 साल की उम्र में छूट दी जाएगी।
यह कदम अग्निपथ योजना के तहत सेवा पूरी कर चुके युवाओं को स्थायी सुरक्षा बलों में करियर का अवसर देने के उद्देश्य से उठाया गया है।
शारीरिक परीक्षा से भी राहत
नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि Ex-Agniveers को Physical Standard Test (PST) और Physical Efficiency Test (PET) से पूरी तरह छूट दी जाएगी। इससे भर्ती प्रक्रिया उनके लिए और अधिक आसान हो जाएगी।
भर्ती नियमों में संशोधन
यह बदलाव Border Security Force, General Duty Cadre (Non-Gazetted) Recruitment Rules, 2015 में संशोधन कर किए गए हैं। नए नियमों के तहत:
सीधी भर्ती के माध्यम से 50% पद Ex-Agniveers के लिए आरक्षित होंगे।
10% पद Ex-Servicemen के लिए आरक्षित रहेंगे।
3% तक पद Combatised Constable (Tradesmen) के अवशोषण के लिए रखे जाएंगे।
सरकार का उद्देश्य
सरकार का मानना है कि इस फैसले से:
अग्निपथ योजना के तहत प्रशिक्षित युवाओं का अनुशासन और कौशल सुरक्षा बलों को मिलेगा।
Ex-Agniveers को रोजगार की स्थिरता और देश सेवा का अवसर मिलेगा।
BSF जैसी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की मानव संसाधन क्षमता मजबूत होगी।
BSF भर्ती में Ex-Agniveers के लिए आरक्षण बढ़ाना सरकार का एक रणनीतिक और युवाओं के हित में लिया गया फैसला माना जा रहा है। इससे न केवल अग्निवीरों का भविष्य सुरक्षित होगा, बल्कि देश की सीमा सुरक्षा को भी अनुभवी और प्रशिक्षित जवान मिल सकेंगे।
