पटना. वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट बिहारवासियों के लिए सौगात लेकर आया है. राज्य में अब विश्व का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है. इसके बाद बिहार के लोगों को इलाज कराने के लिए दूसरे राज्यों का रुख नहीं करना पड़ेगा.
राज्य सरकार द्वारा पीएमसीएच में 3300 बेड के लिए 5440 करोड़ की मंजूरी दे दी है. यह विश्व का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल होगा. जिसके बनने के बाद एक ही छत के नीचे मरीजों का इलाज, जांच, किडनी प्रत्यारोपण और अन्य सुविधाएं मिलेंगी. सीएम नीतीश कुमार ने हाल में ही इस अस्पताल की आधारशिला रखी थी.
यह भी पढ़ें –
नीतीश सरकार राज्य में हड्डी का का सबसे बड़ा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने जा रही है. लोकनायक जयप्रकाश नारायण हड्डी रोग अस्पताल अब आसपास के राज्यों का सबसे बड़ा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल होगा. सोमवार को पेश किये गए बजट में इस अस्पताल के निर्माण में लगने वाली राशि को मंजूरी दे दी गई है.
सरकार बिहार में हड्डी के जिस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने की तैयारी में है वो बिहार, बंगाल, ओडिशा, झारखंड जैसे पड़ोसी राज्यों का सबसे बड़ा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल होगा. सरकार ने बजट में इसे तैयार करने के लिए 215 करोड़ रुपये को मंजूरी दी है. अस्पताल 400 बेडों का होगा जिसमें 68 बेड आइसीयू के होंगे वहीं 6 ओटी और 2 इमरजेंसी ऑपरेशन थियेटर होंगे.