नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की भारी जीत के बाद मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने के लगभग एक महीने बाद हुई है।
नीतीश कुमार के साथ इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी तथा जद(यू) नेता व केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह भी मौजूद थे।
पीएमओ ने दी जानकारी
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar, उपमुख्यमंत्री श्री @samrat4bjp और केंद्रीय मंत्री श्री @LalanSingh_1 ने आज प्रधानमंत्री श्री @narendramodi से मुलाकात की।
‘विकसित बिहार’ के लक्ष्य पर चर्चा
मुलाकात के बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में एनडीए को मिले प्रचंड जनादेश के बाद यह एक शिष्टाचार भेंट थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश और बिहार निरंतर प्रगति कर रहे हैं और इस दौरान विकसित बिहार के लक्ष्यों को लेकर मार्गदर्शन भी मिला।
सम्राट चौधरी ने X पर हिंदी में लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिहार को विकास की नई दिशा मिल रही है।
अमित शाह से भी मिले नीतीश कुमार
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को अपने आवास पर नीतीश कुमार से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच बिहार के विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार की दिल्ली यात्रा के दौरान बिहार मंत्रिमंडल विस्तार का मुद्दा भी प्रमुख रूप से चर्चा में रहा। माना जा रहा है कि मकर संक्रांति के बाद मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है।
बिहार चुनाव में NDA को बड़ी जीत
गौरतलब है कि नवंबर में हुए 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने 202 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
एनडीए सहयोगियों का प्रदर्शन इस प्रकार रहा—
भाजपा: 89 सीटें
जद(यू): 85 सीटें
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास): 19 सीटें
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर): 5 सीटें
राष्ट्रीय लोक मोर्चा: 4 सीटें
दिल्ली में NDA नेताओं से मुलाकात
नीतीश कुमार रविवार को दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे हैं, जहां वे प्रधानमंत्री मोदी समेत कई वरिष्ठ एनडीए नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इन बैठकों को बिहार की राजनीति और आने वाले फैसलों के लिहाज से अहम माना जा रहा है।
