नई दिल्ली. बिहार उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के बेटे उत्कृष्ट मोदी की शादी खास रही. बिना बैंड-बाजे बारात के वैदिक रीति-रिवाज के साथ यह शादी सादगी से संपन्न हुई. पटना के वेटनरी कॉलेज के मैदान में आयोजित इस शादी समारोह में कई राजनीतिक दिग्गज शामिल हुये, लेकिन सबकी नजरें नीतीश कुमार और लालू यादव पर टिकी रही.
दोनों ही बड़े नेता इस शादी में शरीक हुए. लालू और नीतीश आसपास बैठे, लेकिन उस दौरान दोनों ही नेताओं के बीच कोई बातचीत नहीं हुई. यह पहला मौका था जब लालू, नीतीश गठबंध टूटने के बाद किसी समारोह में एक साथ देखे गए.
इस दौरान लालू यादव ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया. वर-वधू ने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया. सीएम नीतीश ने भी दोनों को आशीर्वाद दिया. इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, अनंत कुमार, राधा मोहन सिंह, बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन सहित बड़ी संख्या में राजनीतिक हस्तियों ने भी समारोह में हिस्सा लिया.
इस शादी को लेकर पिछले दिनों लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने धमकी दी थी कि वह शादी के मौके पर सुशील मोदी के घर में घुसकर मारेंगे. उन्होंने यह भी चेतावनी दी थी कि वह शादी में पहुंचकर सुशील मोदी की पोल खोल देंगे, लेकिन इसके बाद लालू ने भी कहा था कि राजनीति अलग है लेकिन शादियों में सियासत गलत है. लालू ने पहले ही साफ किया था कि उन्हें न्योता मिला है और वह सुशील मोदी के बेटे की शादी में जरूर शामिल होंगे.