नई दिल्ली. भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India – ECI) का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल 4 अक्टूबर से बिहार के दो दिवसीय दौरे पर जाएगा। इस टीम का नेतृत्व मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) ज्ञानेश कुमार करेंगे, जबकि चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी भी इस दौरे में शामिल होंगे।
चुनावी तैयारियों की होगी बारीकी से समीक्षा
आयोग का यह दौरा Bihar Assembly Election 2025 की तैयारियों की गहन समीक्षा के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, प्रतिनिधिमंडल राज्य में चुनावी माहौल, सुरक्षा इंतज़ाम और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने की तैयारियों का आकलन करेगा। साथ ही अधिकारियों को इस बात के निर्देश दिए जाएंगे कि हर राजनीतिक दल और उम्मीदवार को समान अवसर (Level Playing Field) मिले।
22 नवंबर को खत्म होगा बिहार विधानसभा का कार्यकाल
बिहार विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। ऐसे में यह दौरा संकेत देता है कि आयोग जल्द ही Election Schedule की घोषणा कर सकता है।
चुनाव कार्यक्रम की घोषणा पर बढ़ी उम्मीदें
चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, 3 अक्टूबर को दिल्ली स्थित IIIDEM द्वारका में पर्यवेक्षकों (Observers – General, Police और Expenditure) की अहम बैठक बुलाई गई है। माना जा रहा है कि इसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है।
मतदाता सूची का काम अंतिम चरण में
वर्तमान में बिहार में Special Summary Revision का कार्य चल रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार, Final Voter List का प्रकाशन 30 सितंबर को होना है। वहीं, अगर कोई मतदाता निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ERO) के निर्णय से असंतुष्ट है, तो उसे Representation of People Act, 1950 की धारा 24 के तहत अपील का अधिकार मिलेगा। अपील पहले जिला मजिस्ट्रेट और उसके बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास की जा सकती है।