नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कांग्रेस और राहुल गांधी पर करारा पलटवार किया। बिहार के देहरी-ऑन-सोन में चुनावी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे ‘Vote Chori’ के आरोप एक झूठा नैरेटिव है, ठीक वैसे ही जैसे पहले यह अफवाह फैलाई गई थी कि बीजेपी सत्ता में आते ही आरक्षण खत्म कर देगी।
‘Vote Chori’ आरोप पर शाह का पलटवार
अमित शाह ने कहा, “कांग्रेस ने पहले भी यही तरीका अपनाया था। उस समय कहा गया था कि बीजेपी एससी-एसटी का आरक्षण खत्म कर देगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। अब फिर से विपक्ष जनता को गुमराह करने में लगा है।”
कांग्रेस और विपक्षी दल लंबे समय से बीजेपी और एनडीए पर ‘Vote Chori’ का आरोप लगाते रहे हैं। साथ ही, उन्होंने चुनाव आयोग पर भी पक्षपात करने का आरोप लगाया है, जिसे बीजेपी और चुनाव आयोग दोनों नकार चुके हैं।
राहुल गांधी पर सीधा वार
इसी बीच राहुल गांधी ने गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार पर आरोप लगाया कि वे “भारतीय लोकतंत्र को नष्ट करने वालों की रक्षा कर रहे हैं।” हालांकि चुनाव आयोग ने उनके आरोपों को “गलत और बेबुनियाद” बताया।
‘घुसपैठियों को बचाने की कोशिश है Voter Adhikar Yatra’
अमित शाह ने राहुल गांधी की Voter Adhikar Yatra पर भी हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि इस यात्रा का मकसद बांग्लादेशी घुसपैठियों को बचाना है। शाह ने चेतावनी दी कि अगर बिहार में INDIA गठबंधन की सरकार आई तो राज्य के हर जिले में घुसपैठिए भर जाएंगे।
उन्होंने कहा, “आप (भाजपा कार्यकर्ता) जानते हैं कि इस यात्रा का मकसद क्या था? यह बांग्लादेशी घुसपैठियों को बचाने के लिए थी। आपको पूरे राज्य में घर-घर जाकर लोगों को बताना होगा कि अगर वे (INDIA गठबंधन) गलती से भी सत्ता में आ गए तो बिहार घुसपैठियों से भर जाएगा।”
राहुल गांधी की यात्रा
राहुल गांधी ने 17 अगस्त से 1 सितंबर तक बिहार में Voter Adhikar Yatra निकाली थी। यह यात्रा 20 से ज्यादा जिलों से होकर गुजरी और पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में खत्म हुई। राहुल गांधी ने एक्स (X) पर पोस्ट कर कहा था कि इस यात्रा का उद्देश्य संविधान की रक्षा करना है।
