नई दिल्ली. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में हुए रिकॉर्ड मतदान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि यह लोगों का उनके और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ट्रैक रिकॉर्ड पर भरोसे का प्रतीक है। औरंगाबाद में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह जन समर्थन एनडीए (NDA) की भारी जीत का संकेत है।
प्रधानमंत्री ने निर्वाचन आयोग (ECI) की भी सराहना की और कहा, “मोदी-नीतीश का ट्रैक रिकॉर्ड सबके सामने है। मैं जो कहता हूं, वो करता हूं। मैंने कहा था कि राम मंदिर बनेगा—बन गया या नहीं? मैंने कहा था कि अनुच्छेद 370 की दीवार ढह जाएगी—ढही या नहीं?”
पीएम मोदी ने महागठबंधन पर हमला बोला
पीएम मोदी ने महागठबंधन (Magathbandhan) पर भी हमला बोला और कहा कि कांग्रेस-राजद (RJD) की सरकार ने नीतीश कुमार को उनके पहले कार्यकाल में सही ढंग से काम नहीं करने दिया था। लेकिन 2014 में केंद्र में एनडीए सरकार बनने के बाद बिहार को विकास के लिए तीन गुना ज्यादा फंड दिया गया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को खुद अपने सहयोगी आरजेडी के घोषणापत्र पर भरोसा नहीं है। आरजेडी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का अपमान किया और उन्हें उन सीटों पर चुनाव लड़ाया, जहां पिछले 35–40 सालों से पार्टी नहीं जीती।
पीएम मोदी ने कहा, “आपने आरजेडी और कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड देखा है। ये वही लोग हैं जो नौकरियों के नाम पर बिहार के युवाओं से जमीनें ले लेते थे। आज ये लोग जमानत पर बाहर हैं और जांच एजेंसियां इन पर कार्रवाई कर रही हैं। ये ‘जंगलराज’ वाले लोग अब फिर से सत्ता में आने का सपना देख रहे हैं।”
उन्होंने औरंगाबाद की पुरानी नक्सली हिंसा को याद करते हुए कहा, “हम वो दिन नहीं भूल सकते जब सूरज ढलने से पहले सड़कों पर सन्नाटा छा जाता था। यहां आने-जाने वाली बसों से नक्सली रंगदारी वसूलते थे।”
मोदी ने कहा कि आरजेडी ने कांग्रेस को वही सीटें दी हैं, जहां वह दशकों से नहीं जीत पाई। “लालू यादव की पार्टी ने कांग्रेस की ‘मुख्यमंत्री चेहरा’ तक की घोषणा हथिया ली। जो अपने साथियों से विश्वासघात कर सकते हैं, वो जनता का क्या भला करेंगे?”
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस और आरजेडी की राजनीति सिर्फ अपमान और गाली की राजनीति है। कांग्रेस के ‘नामदार’ नेता ने छठी मइया पूजा तक का मजाक उड़ाया और उसे ‘ड्रामा’ कहा।”
मुख्य बिंदु
पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान को जनता का मोदी-नीतीश पर भरोसा बताया।
एनडीए सरकार पर युवाओं के रोजगार और विकास का जोर।
महागठबंधन पर “जंगलराज” और “विश्वासघात” की राजनीति करने का आरोप।
औरंगाबाद में नक्सलवाद के दौर को याद करते हुए विकास और सुरक्षा पर फोकस।
