Bihar Assembly Election 2025: बिहार में पहले चरण के चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है, लेकिन विपक्षी महागठबंधन (Mahagathbandhan) अब भी सीटों के बंटवारे को लेकर उलझा हुआ है। पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख में सिर्फ 27 घंटे बचे हैं, मगर किसी भी दल ने अभी तक उम्मीदवारों की आधिकारिक सूची जारी नहीं की है।
सीट बंटवारे पर जारी खींचतान
सूत्रों के मुताबिक, RJD, कांग्रेस और वामदलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर मतभेद अब भी बरकरार हैं। हालांकि सभी दलों ने अपने संभावित उम्मीदवारों को सिंबल बांट दिए हैं, लेकिन औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। वहीं बछवाड़ा सीट पर विवाद और बढ़ गया है, क्योंकि CPI और कांग्रेस दोनों ने अपने उम्मीदवारों को सिंबल जारी कर दिए हैं, जिससे सीट पर दोहरी दावेदारी की स्थिति बन गई है।
मुकेश सहनी की नाराज़गी और IP गुप्ता की विदाई
विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी सीटों की संख्या और चयन को लेकर महागठबंधन से नाराज़ बताए जा रहे हैं। उनकी नाराज़गी के चलते कई सीटों पर बातचीत अटक गई है। इसी बीच, आईपी गुप्ता ने भी गठबंधन से नाता तोड़ लिया है, जिससे विपक्षी कैंप की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
NDA चुनावी मैदान में पूरी तैयारी से
उधर, एनडीए (NDA) ने 229 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बीजेपी और जेडीयू दोनों ही जिलों में बूथ लेवल तक की तैयारियों में जुटे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बिहार में एनडीए के प्रचार की शुरुआत कर दी, जबकि गृहमंत्री अमित शाह भी जल्द ही पटना में रैली करने वाले हैं।
अशोक गहलोत का दावा – “1-2 दिन में सुलझ जाएगा मामला”
इस बीच, पूर्व राजस्थान मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने भरोसा जताया है कि महागठबंधन का सीट बंटवारा जल्द तय हो जाएगा। उन्होंने कहा, “चर्चा जारी है, मुझे विश्वास है कि एक-दो दिन में निर्णय हो जाएगा।”
बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव दो चरणों में — 6 नवंबर और 11 नवंबर को होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी।
लालू यादव पर केस को लेकर गहलोत का हमला
दिल्ली की अदालत द्वारा IRCTC घोटाले में लालू प्रसाद यादव पर आरोप तय किए जाने पर गहलोत ने कहा कियह अजीब है कि अदालतें, ED और CBI हर बार चुनाव से पहले ही सक्रिय हो जाती हैं। देश सब देख रहा है और सही समय पर जवाब देगा। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर CBI चार्जशीट एक महीने बाद या चार महीने पहले दाखिल करती, तो क्या फर्क पड़ता? गहलोत ने कहा, “अब जबकि चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इस वक्त चार्जशीट दायर करने का मकसद क्या है?
“जनता देगी करारा जवाब”
केंद्र पर हमला तेज करते हुए गहलोत ने कहा कि जनता सब देख रही है और जल्द ही NDA सरकार को सबक सिखाएगी।
