पटना. राज्य में पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरो पर है. मिनी संसद के चुनाव को लेकर मतदाता सूची तैयार की जा रही है. जिसमें 14 लाख 66 हजार 829 नए वोटर शामिल हुए है. वहीं 2 लाख 18 हजार 217 वोटरों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए है.
चुनाव आयोग द्वारा नई मतदाता सूची सोमवार को जारी की है. इसके तहत 14 लाख 66 हजार 829 नए वोटर इस बार पंचायत चुनाव में मतदान करेंगे. इनमें से 4 लाख 69 हजार 175 वोटर 18 से 19 साल के है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) कार्यालय द्वारा पहली जनवरी, 2021 को 18 वर्ष की आयु सीमा के आधार पर सोमवार को राज्य के मतदाताओं की अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है.
राज्य के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में 16 दिसंबर, 2020 को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया गया. आयोग द्वारा 11 जनवरी तक मतदाताओं को नाम शामिल कराने और नाम हटाने के लिए दावा-आपत्ति से संबंधित आवेदन पत्र की मांग की गयी थी.